गिरडीह, जून 2 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के बस्तीकुरा निवासी सुशील हांसदा के 30 वर्षीय पुत्र व प्रवासी मजदूर निर्मल हांसदा की मैंगलोर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। रविवार को मृतक निर्मल हांसदा के शव को मैंगलोर से तिसरी के बस्तीकुरा स्थित उसका घर लाया गया। इस मामले में बताया गया कि प्रवासी मजदूर निर्मल हांसदा मैंगलोर के किसी रैठा सेवा ग्रामोद्योग कम्पनी में ट्रक चालक के पद पर काम करता था। 30 मई को उक्त कम्पनी से ट्रक में सामग्री लेकर किसी दूसरी जगह पहुंचाने जा रहा था। तभी बीच रास्ते में ही मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरा। इस घटना में निर्मल हांसदा बुरी तरह से घायल हो गये। जिसके बाद निर्मल को घायल अवस्था में कम्पनी के कुछ लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।...