गिरडीह, मई 29 -- तिसरी की बेटियां सैनिटरी पैड बेचने के साथ गांवों की बदल रही है सोच हर महीने बेच रही हैं 1500 से अधिक पैड ...अब माहवारी पर खुलकर होती हैं बातें लक्ष्मी गिरिडीह। तिसरी प्रखंड की बेटियां माहवारी स्वच्छता आंदोलन की अगुवा बनी हैं। वे न केवल सैनिटरी पैड बेच रही हैं बल्कि गांवों की सोच बदल रही हैं। तालियों और सराहना के बीच मोदीबिघा व बेहेरवाबांक की पांच किशोरी लड़कियां बुधवार को उस समय गौरव से खड़ी थीं, जब उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सब 2021 में चाइल्ड राइट्स एंड यू (सीआरवाई) के सहयोग से शुरू हुए एक छोटे से प्रयास के रूप में शुरू हुआ था, जो अब किशोरियों द्वारा संचालित एक आंदोलन का रूप ले चुका है। कभी जहां इन बंद हो चुके माइका खदानों से लगे गांवों में माह...