गिरडीह, मई 30 -- तिसरी। श्री श्री 108 मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा हेतु शतचंडी महायज्ञ को लेकर तिसरी के लोकाय में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही 5 दिवसीय शतचंडी सह श्रीमद भागवत महायज्ञ प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा लोकाय गांव स्थित भगवती मां की मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। 301 युवतियों और महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भगवती मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग से लोकाय और नयनपुर गांव का भ्रमण करते हुए घाघरा नदी पहुंची। जहां पर पुजारियों द्वारा पूरे विधि विधान से गंगा मईया की पूजा करने के उपरान्त महिलाओं और युवतियों ने कलश में जल भरकर पुनः लोकाय पंचायत भवन होते हुए भगवती मंदिर के पास पहुंची। भ्रमण के क्रम में शिव मंदिर, बजरंगबली मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात यज्ञ स्थल पहुं...