गिरडीह, सितम्बर 14 -- तिसरी। तिसरी प्रखंड में मुन्ना भाई एमबीबीएस की भरमार है। तिसरी के नैयाडीह सहित गुमगी, ककनी व चंदली गुमगी, मनसाडीह, पचरुखी आदि गांवों के मुख्य मार्ग पर झोलाछाप डॉक्टर बगैर लाईसेंस के ही क्लिनिक खोलकर खुलेआम अपनी दुकान चला रहे हैं। इस पर या तो स्वास्थ्य महकमा की नजर नही पड़ी है या फिर स्वास्थ्य विभाग सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं। बहरहाल मुन्ना भाई एमबीबीएस लोगों को आकर्षित करने के लिए अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के आगे एमबीबीएस व अन्य डिग्रियों से पटा बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाकर रखे हुए है। तिसरी स्वास्थ्य विभाग से कुछ ही दूरी पर चंदली, गुमगी, ककनी और नैयाडीह में मुख्य सड़क के किनारे ही मुन्ना भाई एमबीबीएस बेखौफ होकर अपनी दुकान चला रहे हैं और मरीजों से जमकर दोहन करते हैं। उक्त क्लिनिक में जो भी मरीज इलाज के लिए आते हैं उस...