गिरडीह, फरवरी 15 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी में सीएससी और स्टूडियो की आड़ में मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। ऐसा ही मामला गुरुवार को तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार द्वारा की गई जांच के दौरान उजागर हुआ है। बताया गया कि तिसरी स्थित संत मैरिज स्कूल के सामने दुकान खोलकर बिहार के किसी व्यक्ति के आईडी से फर्जी तरीके से लोगों का आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम किया जा रहा था। केंद्र व दुकान संचालक द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए प्रति व्यक्ति से 500 रुपए और आधार कार्ड सुधारने के एवज में 300 रुपए लिया जा रहा था। यह अवैध धंधा पिछले कई माह से चल रहा था। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। गुरुवार को किसी व्यक्ति ने तिसरी में अवैध तरीके से आधार कार्ड केंद्र संचालित किए जाने की बीडीओ मनीष कुमार से शिकायत की। जिसे...