गिरडीह, मार्च 10 -- तिसरी। तिसरी में रविवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज करने के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में ईंट उतार कर वापस लौट रहा ट्रैक्टर डोमहन गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक पहाड़पुर निवासी राजकुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र रवि सिंह ट्रैक्टर के इंजन से दब गए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और घायल ड्राइवर रवि सिंह को आनन-फानन में तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रवि स...