गिरडीह, जुलाई 20 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के सिंगराडीह गांव में शनिवार को पारिवारिक झगड़ा के बाद दंपति ने कीटनाशक (जहर) खा ली। जिससे पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्तर पर इलाज करने के उपरांत गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। हालांकि जहर खाने से मौत होने की बात पुष्टि नहीं हुई है। इधर, तिसरी पुलिस शव को लेकर मामले की जांच में जुट गई है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि सिंगराडीह ग़ुमगी के निवासी बाबूलाल राय (58) और उनकी पत्नी रधिया देवी(52) की घर के ही किसी व्यक्ति के साथ घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद बाबूलाल राय और उनकी पत्नी रधिया देवी दोनों एक साथ अपने घर के एक कमरे में चले गए और दरवाजा सटाकर दोनों प्राणी कोई कीटनाशक खा लिए। जिससे पति और पत्नी दोनों की स्थिति काफी बिगड़ गई। कुछ देर क...