गिरडीह, अगस्त 21 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के जमामो देवी माता रानी मंदिर में भादो माह में लगने वाले मेले में और माता रानी पर दुग्धाभिषेक के लिए आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन व मोबाइल की चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर खरखरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य माला सिन्हा ने बुधवार को तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर मेले के दौरान भादो माह के शनिवार और मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की गुहार लगायी है। बता दें कि जमामो देवी माता रानी पर दुग्धाभिषेक के लिए मंगलवार को महिला, पुरुष श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा था। इस दौरान उचक्कों ने कई महिला श्रद्धालुओं के गले से सोना की चेन और मोबाइल की चोरी कर ली थी। इस घटना के बाद महिला श्रद्धालुओं में भारी दहशत कायम हो गया था। इसी के मद्देनजर पंचायत समिति सदस्य माला सिन्हा ने तिसरी थाना मे...