गिरडीह, अक्टूबर 12 -- तिसरी, प्रतिनिधि। गावां प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों और तिसरी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को छापेमारी कर तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव में संचालित अवैध आरा मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी से आरा मिल को उखाड़ दिया। वहीं आरा मिल के पास रखे लकड़ी का बोटा जब्त कर लिया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि तिसरी के गुमगी में तथाकथित लोगों द्वारा काफी दिनों से आरा मिल संचालित किया जा रहा था। रेंजर अनिल कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही रेंजर ने अपने नेतृत्व में वन विभाग की टीम गठित की। इसके बाद रेंजर की अगुवाई में वन विभाग की गठित टीम और पुलिस के जवान गुमगी गांव जा धमकी और गांव में छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान गुमगी बाजार के अंदर वाली गली में अवैध रूप से संचालित आर...