गिरडीह, मई 9 -- तिसरी, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में गिरिडीह उत्पाद विभाग और तिसरी पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर संचालित अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही अवैध देशी शराब बनाने के लिए रखे गए भारी मात्रा में जावा और महुआ को नष्ट कर दिया गया है। वहीं भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनानेवाले उपकरणों को जब्त किया गया है। इस बाबत बताया गया कि गुमगी गांव के सुनसान स्थान पर और गुमगी नदी के किनारे अवैध भट्ठी संचालित कर महुआ की देशी शराब बनाए जाने की उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही गिरिडीह उत्पाद विभाग के अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद पुलिस और तिसरी पुलिस के साथ गुमगी गांव जा ...