गिरडीह, जुलाई 26 -- तिसरी। आजादी के 7 दशक के बाद भी तिसरी प्रखंड के खिरोद गांव के लोग टापू की जिंदगी जी रहे हैं। गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। विकास की रोशनी अभी तक गांव तक नहीं पहुंची है। गांव के ग्रामीण मुख्य रुप से नदी में पुल सहित सड़क, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन इन समस्याओं को दूर करने की पहल नहीं की गई है। जिसके कारण इस गांव में समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। बताया गया कि इस गांव में विकास के नाम पर एक प्राथमिक स्कूल व कुछ लोगों का इंदिरा आवास, पीएम आवास और अबुआ आवास बना है। हाल के दिनों में बिजली पहुंची है। इसके अलावा अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रयास से खिरोद गांव की सकरी नदी में पुल व गांव तक सड़क बनाने की विभागीय स्वीकृति द...