गिरडीह, नवम्बर 2 -- तिसरी। तिसरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुराय के भवन की चहारदीवारी निर्माण कराने को लेकर गिरिडीह डीएसई मुकुल राज शनिवार को भुराय स्कूल पहुंचे। साथ में तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद थे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसई ने जल्द ही विद्यालय की चहारदीवारी करवाने व विद्यालय की जमीन का सारी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपने की बात कही। मालूम हो कि यूएमएस भुराय में बच्चों की संख्या दो सौ से अधिक है, जबकि विद्यालय में मात्र दो ही कमरे हैं। जिसके कारण बच्चों को बैठने व पढ़ाई में भारी परेशानी होती है। कमरे की कमी रहने के कारण कई कक्षाओं के बच्चों को एक साथ एक कमरे में बैठाया जाता है। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में कई बार विद्यालय भवन बनाने के लिए आवंटन भेजा गया था। लेकिन भुराय गांव के एक समुदाय क...