गिरडीह, जुलाई 4 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी में आए दिन लगनेवाले जाम के झाम से लोगों को भारी परेशानी और फजीहत झेलनी पड़ती है। तिसरी बाजार स्थित गावां और चन्दौरी रोड में सड़क से सटा कर दुकान खोलने और ठेला लगाने के कारण यहां हर दिन एक-दो घंटे में जाम का नजारा देखने को मिलता है। तिसरी में जाम की समस्या लाइलाज बनती जा रही है। बता दें कि तिसरी बाजार में दोनों ओर दुकानदारों का अवैध रूप से कब्जा है। यही नहीं दुकानदारों और ठेलेवालों का मन इस कदर बढ़ा हुआ है कि वेलोग मुख्य मार्ग को भी नहीं छोड़े हैं। मुख्य मार्ग के किनारे अवैध रूप से कब्जा कर लोगों ने दुकान खोल रखी है और दुकान का आधा सामान दुकान के बाहर रखने का काम करते हैं। वहीं ठेलावाले और फल दुकानदारों ने भी सड़क के किनारे कई फिट तक कब्जा कर बेखौफ होकर दुकानदारी कर रहे हैं। यही वजह है कि दोनों ओर से ए...