धनबाद, अप्रैल 26 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम कुइयां कोलियरी के समीप छापामारी कर चोरी के मोटर साइकिल सहित सोनू सिन्हा को धर दबोचा। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि धनबाद एसएसएलएनटी कॉलेज के समीप से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसे पुछताछ की जा रही है। बताते हैं चले कि कुइयां कोलियरी निवासी सोनू सिन्हा इसके पूर्व भी कई बार मोटर साइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...