धनबाद, जुलाई 11 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। तिसरा थाना पुलिस ने बुधवार की रात जयरामपुर मोड़ के समीप वाल्मीकि होटल के बगल में स्थित एक कमरा से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। मामले में होटल संचालक के भाई जितेंद्र प्रसाद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब्त अवैध शराब नकली बताई जा रही है। कुल 175 बोत शराब जब्त की गई है। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि होटल के बगल में एक छोटे से घर में शराब की बोतल रखी हुई थी। वहीं से नकली शराब होटल में बिक्री की जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...