देहरादून, नवम्बर 2 -- विकासनगर। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, उत्तराखंड द्वारा आयोजित रजत जयंती पखवाड़े के तहत रविवार को तिलक भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उत्तराखंड राज्य निर्माण के समय से लेकर वर्तमान समय तक के काल खंड के दौरान राज्य के समक्ष आई चुनौतियों और उनके निराकरण, जन आकांक्षाओं व उत्तराखंड के स्वरूप पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। हरबर्टपुर नगर अध्यक्ष आशीष पुण्डीर ने कहा कि प्रदेश की प्रथम निर्वाचित सरकार के मुखिया नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में प्रदेश ने बहुमुखी तरक्की की। अनेक विकास योजनाएं उस समय में लागू हुई ,जिनकी बुनियाद पर आज का उत्तराखंड खड़ा है। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय जैन ने कहा कि छोटे और पर्वतीय राज्य की अवधारणा के स्वरूप को साकार...