भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य भर का कुख्यात गिरोह तिवारी गैंग शहर पहुंच चुका है। बुधवार को दोपहर में गिरोह के सदस्यों ने खलीफाबाग स्थित एक बैंक की रेकी भी की। उसी गिरोह का एक सदस्य तेघरा का रहने वाला गोविंद पांडेय उक्त बैंक के बाहर पकड़ा गया। पूछताछ और जांच में पता चला कि नवादा में हुई एक लूट मामले का वह आरोपी है। नवादा पुलिस से संपर्क किया गया। वहां की पुलिस आई और उक्त आरोपी को अपने साथ ले गई। उक्त गिरोह के चार अन्य सदस्य उक्त बैंक के अंदर थे। एक साथी के पकड़े जाने के बाद वे वहां से एक-एक कर निकल गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी यह पता चला है। गिरोह के सदस्य के पकड़े जाने के तीन घंटे बाद महिला से चेन छिनतई खलीफाबाग चौक के पास तिवारी गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया। उधर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी और इधर 14 मई की ही शाम मे...