देवरिया, दिसम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र से व्यवसायी का अपहरण करने की योजना बनाने वाले चार बदमाशों को एसटीएफ व पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि चार नामजद समेत पांच बदमाश मामले में फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई हैं। अपहरण की कहानी लिखने वाले तिवारी की पुलिस अब तलाश कर रही है, जिसे अपहरण के बाद फिरौती की 50 प्रतिशत रकम मिलने वाली थी। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। सलेमपुर कोतवाली के पड़री तिवारी के रहने वाले राजकमल तिवारी ईंट भट्ठा, प्रापर्टी डीलर समेत अन्य कार्य करते हैं। जबकि पड़री तिवारी के रहने वाले अरविंद कुमार तिवारी का सलेमपुर में होटल होने के साथ ही गुजरात समेत विभिन्न जगहों पर कार्य होता है। वह भी बड़े व्यवसा...