गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासीकटरा मोहल्ले में गुरुवार को आर्थिक तंगी से परेशान दुष्यंत सिंह (47) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी का हवाला दिया गया है। दुष्यंत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि घर की आर्थिक स्थिति संभाल नहीं पा रहा था, इसी वजह से यह कदम उठाया है। उसकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए। परिवार वालों के मुताबिक, दुष्यंत सिंह पत्नी ममता और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कई जगह प्राइवेट नौकरी की, लेकिन काम स्थायी न होने और आय कम होने के कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। आर्थिक बोझ कम करने के लिए उन्होंने बैंक से लोन भी ले रखा था, जिसकी किस्त चुकाना भी चुनौती बन गया था...