लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार तिल की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसके बीज पर भारी अनुदान देकर लागत कम और उत्पादन अधिक करने में किसानों की सहायता कर रही है। सरकार की ओर से तिल के बीजों पर 95 रुपये प्रति किग्रा की दर पर अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई है। खरीफ मौसम में प्रदेश में लगभग 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिल की खेती की जाती है। तिल की खेती विशेष रूप से असमतल भूमि में कम वर्षा वाले क्षेत्र में की जाती है। तिल की खेती में कृषि निवेश न के बराबर था जबकि तिल का बाजार मूल्य अधिक होने के कारण प्रति इकाई क्षेत्रफल में लाभ होने की सम्भावना अधिक है। लिहाजा सरकार ने इसकी खेती को बढ़ावा देने का निर्णय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...