कौशाम्बी, अगस्त 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार में बुधवार को दधिकांदो मेले का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला को सतरंगी लाइटों से सजाया गया था। बाजार से लेकर पेरई रोड, नेवादा रोड और सरायअकिल मार्ग के दोनों तरफ कई प्रकार की दुकाने गृहस्थी के समान से लेकर झूले लगाए गए थे। यह मेला ग्रामीण मेला होने से क्षेत्रीय लोग गृहस्थी के सामान की खरीदारी के साथ साथ मेले में लगे झूलो का भी मजा लिया। मेले में आई महिलाएं गृहस्थी में उपयोग की जाने वाली चीजे रोटी पकाने वाला तवा, चिमटा, चकरी, चलनी, कुल्हाड़ी, डलिया आदि की खरीदारी की। खाने की चीजे चाउमीन, चाट, फुल्की, जलेबी और मिठाई की दुकानों में जमकर भीड़ लगी थी। मेले में आए बच्चे खिलौनों में बंदूक, ट्रैक्टर, कार, कलेंडर खरीदा एवं कार रेसिंग, घोड़ा झूला, छोटा झूल...