पीलीभीत, जून 12 -- बिलसंडा, संवाददाता। तिल्छी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद अफरातफरी मच गई। एक पक्ष के युवक ने करेली पुलिस पर थाने से भगाने व सीएचसी के फार्मासिस्ट पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने जांच की बात कह रहे हैं। करेली थाना क्षेत्र के गांव तिल्छी में जमीनी विवाद में बुधवार रात को दो पक्ष में लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। बाद में घायल थाने पहुंचे। एक पक्ष की ओर से नागेंश ने आरोप लगाया कि वो रात को घायल माता पिता को लेकर थाने पहुंचा। पर पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर दिया। मजबूरन वो घायल माता पिता को इलाज के लिये सीएचसी बिलसंडा लेकर पहुंचा। रात में सीएचसी में कोई डाक्टर ही मौजूद नहीं था। तड़प रहे माता पिता को देख जब परिजनों ने हल्ला काटना ...