पीलीभीत, मार्च 11 -- शाहजहांपुर बार्डर से जिले को जोड़ने वाली तिल्छी चपरौआ मार्ग का तीन करोड़ से चौड़ीकरण शुरु हो गया। जर्जर हो चुकी गड्ढों वाली सड़क से स्थानीय लोग दुःखी थे। स्थानीय लोग इसी सड़क से होकर सीधे पुवायां पहुंच जाते हैं। सड़क की बदहाली थी। पिछले दिनों केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के बिलासपुर गांव में करोड़ों की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर चपरौआ कुईया के पूर्वप्रधान सच्चिदानंद मिश्रा ने मंच से सड़क की बदहाली बताते हुए निर्माण की मांग की। इस पर सांसद जितिन ने एक्सईएन एसके जैन को मौके पर बुलाकर सड़क बनवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि तिल्छी करेली तक सड़क हॉटमिक्स बनी हुई है। अगर चपरौआ तक भी चौड़ीकरण हो जाये तो इलाका चमक जाए। जिसके बाद अफसरों ने संबंधित सड़क के चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण का स्टीमेट तैयार किया। जिसे मंजूर...