मुजफ्फर नगर, मार्च 13 -- थाना क्षेत्र के गांव तिलौरा के जंगल में देवता पूजन को लेकर हुई कहासुनी में तहेरे भाई ने सिर में डंडा (खलवा) मारकर बहन की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र नागर ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव तिलौरा निवासी सलोनी (27) पुत्री रतन सिंह गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब अपनी मां अखलेश के साथ जंगल में देवताओं के पूजन के लिए गई थी। इस दौरान अपने खेतों में काम कर रहा तहेरा भाई हरेंद्र उर्फ साधु पुत्र देवताओं पर पहुंचा। तहेरे भाई ने सलोनी को अपने देवता बताकर पूजन करने से रोका। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद गुस्साए तहेरे भाई हरेंद्र उर्फ साधु ने सलोनी के सिर में डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राज...