सासाराम, सितम्बर 27 -- (खबर का असर) डेहरी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू परिसर में शुक्रवार को खुले में कदाचार के साथ हो रहे परीक्षा के वायरल वीडियो पर विभाग ने संज्ञान लिया है। बताया जाता है कि एक ओर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकों से स्पष्टीकरण किया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रभारी प्रधानाध्यक से डीईओ ने जवाब तलब किया है। मामले की जांच कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। बताया जाता है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में कदाचार युक्त परीक्षा के वायरल वीडियो से संबंधित खबर आपके अपने हिन्दुस्तान ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त...