सासाराम, सितम्बर 29 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा गांव के एक बिजली कर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति नहीं संभलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उजागर उर्फ राजाराम पिता कैलाश सिंह ग्राम पथरा के रूप में हुई है। वह जगदीशपुर में बिजली विभाग में कार्यरत थे। परिजनों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। हालांकि गांव में इसे लेकर जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है। मृतक अपने पीछे एक बेटी और दो बेटे को छोड़ गये हैं। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया था। इधर, बाजार में बिजली कर्मी की अचानक मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं...