सासाराम, जुलाई 31 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के हुरका पंचायत के राजी रमडिहरा गांव में यात्री शेड निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर वीडियो भी वायरल किया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में ग्रामीणों आरोप लगा रहे हैं कि यात्री शेड बनकर तैयार होने को है। किंतु अब तक प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यात्री शेड का निर्माण जिला परिषद निधि से कराया जा रहा है। इस संदर्भ में जिला पार्षद प्रतिनिधि डोमा साह ने बताया कि पांच लाख की राशि से यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...