सासाराम, मई 31 -- डेहरी, एक संवाददाता तिलौथू थाना क्षेत्र के रंगसाज मोहल्ले के निकट दरवाजे के सामने बैठने को लेकर उभरे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों से आवेदन थाने को दिया गया है। आवेदन में कलाम खान उर्फ कल्लू द्वारा कहा गया है कि उनके दरवाजे के सामने बैठकर मोहल्ले के ही राहुल कुमार, बुतानी सोनी, राहुल सोनी और धीरज सोनी कमेंट कर रहे थे। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। जिसमें फैजल खान और कलाम खान गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के राहुल राज द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि दरवाजे के सामने फोल्डिंग लगा हुआ था। जहां वह लोग रोज की तरह बैठे हुए थे। इसी बीच अचानक से फैजल खान, रशीद खान, कल्...