सासाराम, जनवरी 8 -- डेहरी, एक संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के तिलौथू में जिला परिषद मद से कराये जा रहे नाली व सड़क निर्माण में अनियमितता की खबर सोशल मीडिया व अखबार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी। मामले की जांच करने गुरुवार को डीडीसी कार्य स्थल पर पहुंचे। उन्होंने संवेदक को कार्यस्थल पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। बताते चलें कि तिलौथू में जिला परिषद मद से हो रहे नाला व सड़क निर्माण में अनियमितता को सोशल व प्रिंट मीडिया में प्रमुखता से उछाला गया। लोगों से मिली शिकायत के बाद गुरुवार को डीडीसी विजय कुमार पांडेय तिलौथू पहुंचे थे। उन्होंने कार्यस्थल की जांच की। कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाने का संवेदक को निर्देश दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की इस बात से नाराजगी रही थी कि डीडीसी मामले में कार्रवाई के बदले निर्माण कार्य को सामान्य ब...