सासाराम, सितम्बर 28 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू पुलिस ने कार से 250 लीटर शराब बरामद की है। साथ ही मारुति सुजुकी कार को जब्त की है। वहीं मौके से धंधेबाज भागने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग फल मंडी के निकट एक मारुति सुजुकी कार पर शराब की खेप लेकर जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद गश्ती पदाधिकारी गौतम कुमार को छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से भागने लगे। पीछा करने पर कार छोड़कर फरार हो गए। कहा कि धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि 15 दिनों के अंदर शराब की यह तीसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है। फोटो नंबर - 14 कैप्शन- तिलौथू में शराब लदी जब्त कार।

हिंदी हिन्दु...