सासाराम, मार्च 17 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। बाजार में जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ऑटो व बस स्टैंड निर्माण करने का निर्णय ली है। बताया जाता है कि डेहरी-नौहट्टा एनएच टू सी पर स्थित तिलौथू बाजार में आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। स्टैंड नहीं होने से वाहनों को जहां-तहां खड़ा किया जाता है। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने वरीय पदाधिकारियों से की थी। डीएम व एसडीएम के निर्देश पर जाम की समस्या से निपटारे के लिए ऑटो और बस स्टैंड बनाने का निर्देश मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...