सासाराम, मई 31 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी गांव में आर्मी के जवान ने अपने पिता की पिटाई कर दी। घायल पिता ने स्थानीय थाने में अपने बेटे के ही विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्मी के जवान को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी शंकर शाह द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि उसके पुत्र लवकुश कुमार द्वारा अक्सर घरेलू विवाद को लेकर मेरे साथ मारपीट किया जाता रहा है। दो दिन पूर्व भी किसी मामले को लेकर बहस होने के पश्चात लवकुश कुमार ने डंडे से मार कर पिता का सिर फोड़ दिया। लहू लुहान पिता ने थाने में आकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटे लवकुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। लव कुश आर्मी में कार्यरत है। जबकि घायल श...