सासाराम, अप्रैल 30 -- डेहरी/तिलौथू, एक संवाददाता दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो महिलाओं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों थाना की पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया है। पहली घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की है। जहां सिकरिया जेम्स स्थित गांव में एक 26 वर्षीय महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतिका की पहचान रेणु कुमारी पति बलिराम रजक के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी सोन डीला पर रहकर खेती करते थे। मंगलवार की सुबह मृतका का पति सोन डीला पर चला गया। पत्नी और बच्चे घर पर ही रह गए पति-पत्नी में अक्सर विवाद किसी बात को लेकर होता रहता था। मंगलवार को भी दोनों में काफी नोक-झोंक हुई थी। तथा पति बलिराम रजक के घर से जाने के पश्चात मृतका ने अपने बच्चों को आइसक्रीम खाने के लिए पैसा दिया और बच्चा घर से ...