अयोध्या, जुलाई 7 -- अयोध्या संवाददाता। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री सोहावल तहसील के पंडितपुर गांव स्थित रमणक आश्रम के निकट तिलोदकी गंगा के उद्गम स्थल नहीं बल्कि अयोध्या धाम के रामपुर हलवारा में आएंगे। रामपुर हलवारा में वन विभाग की ओर से त्रिवेणी वाटिका की स्थापना की जानी है। सीएम आगामी नौ जुलाई को यहां त्रिवेणी वाटिका की आधारशिला रखेंगें और त्रिवेणी वाटिका में पौधरोपण करेंगें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और वर्तमान में वन महोत्सव सप्ताह चल रहा है। शासन के निर्देश पर वन विभाग की ओर से योजना के तहत अयोध्या रेंज अन्तर्गत कैन्ट निर्मली कुण्ड द्वितीय क्षेत्र में भारत रत्न अटल बिहारी के जन्म शताब्दी वर्ष में वन एवं वन्य संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग का समर्थन...