कोडरमा, दिसम्बर 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पिपचो स्थित बाबा धाम शेड में सोमवार को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत तिलोकरी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत तिलोकरी, पिपचो, बेको और रूपायडीह गांवों में बंद पड़ी स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को पुनः चालू करना था। बैठक में मौजूद जलसहियाओं ने बताया कि पानी की आपूर्ति बंद रहने के कारण ग्रामीण जलकर जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि जलकर वसूली से पहले सभी गांवों में नियमित जलापूर्ति शुरू की जाए। मौके पर मुखिया गणपत यादव ने कहा कि योजना पहले नियमसंगत तरीके से नहीं चल पाई, जिसके कारण जलकर वसूलने में कठिनाई हो रही है। पिपचो मुखिया रामेश्वर यादव ने सभी पंचायतों के गांवों में स...