गया, नवम्बर 18 -- बांकेबाजार थाने के डुमरावां मोड़ से तिलैया जान वाले मार्ग में सोमवार सुबह बरामद की गई युवक की लाश की पहचान नहीं की जा सकी है। मंगलवार रात तक लाश की पहचान नहीं हुई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर गयाजी के अनुग्रह नारायण मगध मेमोरियल कॉलेज अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। लाश की पहचान के लिए बांकेबाजार थाने की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बांकेबाजार थाना के अलावे आसपास और झारखंड सीमा के इलाके में भी लाश की फोटो भेजकर पहचान की कोशिशें हो रही है। गौरतलब हो कि, सोमवार सुबह तिलैया जाने वाले मार्ग सड़क किनारे एक युवक की लाश फेंकी हुई थी। उसके सिर, गर्दन और सीने में जख्म के गहरे निशान थे। आशंका है कि युवक की हत्या कर लाश फेंक दी गई थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई। इस संबंध में बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया की ल...