कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना अंतर्गत अड्डी बंगला स्थित राजीव सिंह के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस की छानबीन तेज कर दी गई है। तिलैया पुलिस शहर के सभी होटलों की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और होटल रजिस्टर की भी पड़ताल की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को किसी भी तरह का ठोस सुराग नहीं मिला है। इस मामले में तिलैया थाना पुलिस ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। पुलिस का कहना है कि पर्व और त्योहार के मद्देनज़र सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए यह जांच की जा रही है, ताकि शहर में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...