बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- तिलैया-बख्तियारपुर रेलखंड : 2,192 करोड़ स्वीकृत, 5 साल में होगा दोहरीकरण केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, पर्यटन और तीर्थयात्रा को मिलेगी नई उड़ान 1,434 गांवों के 13.46 लाख से ज्यादा लोगों को होगा सीधा फायदा नालंदा के साथ ही आकांक्षी जिलों गया व नवादा को भी होगा लाभ राजगीर, नालंदा, पावापुरी व कुंडलपुर तीर्थ स्थल आने वाले सैलानियों को होगी सहूलियत रेलखंड की सूरत बदलेगी, हॉल्ट के प्लेटफॉर्म 450 मीटर तो क्रॉसिंग स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई होगी 600 मीटर फोटो : बिहारशरीफ स्टेशन : बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड के बीच स्थित बिहारशरीफ स्टेशन। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बहुप्रतीक्षित तिलैया-बख्तियारपुर 104 किलोमीटर लंबे रेलखंड के दोहरीकरण की स्वीकृति केन्द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को दे दी। इसके निर्माण पर 2,192 करोड़ खर्...