बिहारशरीफ, जून 27 -- तिलैया-बख्तियारपुर रेलखंड : दोहरीकरण की बनी डीपीआर पर मंथन आज नेशनल प्लानिंग ग्रुप की शुक्रवार को होने वाली बैठक में योजना पर मुहर लगने के आसार हॉल्ट के प्लेटफॉर्म 450 मीटर तो क्रॉसिंग स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई होगी 600 मीटर फोटो : बिहारशरीफ स्टेशन : बिहारशरीफ स्टेशन। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। तिलैया-बख्तियारपुर रेलखंड के दोहरीकरण के लिए बनायी गयी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) रेल मंत्रालय को भेज दी गयी है। इसपर मंथन भी कर लिया गया है। इसकी कार्य योजना पर अंतिम मुहर लगाने के लिए शुक्रवार को रेलवे के एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) की बैठक नई दिल्ली में होने वाली है। इसमें योजना से संबंधित विभागों के दर्जनभर आलाधिकारी योजना क्रियान्वयन को सहज बनाने पर मंथन करेंगे। संभव है कि इसमें दोहरीकरण की योजना को धरात...