कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक पर शनिवार को पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) द्वारा बालू खनन पर लगाई गई रोक के बावजूद की जा रही तस्करी के खिलाफ की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झंडा चौक पर तैनात पुलिस जवानों ने दो ट्रैक्टरों को रोक कर बालू परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे। ट्रैक्टर चालकों के पास किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं होने पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि एनजीटी की रोक के बावजूद बालू की तस्करी बड़ाकर नदी से लगातार जारी है, और इसे सीएच स्कूल रोड, आरएलएसवाई झलपो रोड, गांधी स्कूल रोड, अड्डी बांग्ला रोड तथा विशुनपुर रोड समेत कई इलाकों में पहुँचाया जा रहा ह...