कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा। तिलैया पुलिस ने शहर के एक होटल से एक प्रेमी युगल को पूछताछ के लिए थाने लायी है। पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक प्रेमी युगल शहर के एक होटल में रुका हुआ है। पूछताछ के लिए लाए गए युवक का नाम तौसीफ शेख है, जो कोलकाता का रहने वाला है, जबकि युवती भी कोलकाता की रहने वाली है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...