कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से सोमवार की सुबह अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। बताया जा रहा है कि एनजीटी की रोक के बावजूद नदी से बालू की निकासी कर सीएच स्कूल रोड, आरएलएसवाई, झलपो रोड, गांधी स्कूल रोड, अड्डी बांग्ला रोड, विशुनपुर रोड सहित विभिन्न स्थलों तक इसकी आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस ने देवी मंडप रोड पर विशेष निगरानी के दौरान ट्रैक्टर को रोका और बालू संबंधित कागजात की मांग की। चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इसके बाद तिलैया पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...