कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया पुलिस ने बेलाटांड़ टोला ढेबराडीह में उमेश यादव के घर छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बरामद की है। वहीं, आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी। इस संबंध में एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि उमेश यादव अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण कर इसे व्यापार हेतु भंडारित कर रखा था। सूचना की पुष्टि और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उमेश यादव के घर से अवैध शराब, शराब के व्यापार में उपयोग होने वाली मोटरसाइकिल और 40 लीटर महुआ शराब बरामद की। इसके अलावा, उसके घर से कुछ ही दूरी पर अवैध शराब की भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया। इस मामले में तिलैया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए कार्...