कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यह हो गई है कि अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे एक ही रात दो-दो दुकानों में सेंध लगाने से भी नहीं हिचक रहे। ताजा मामला गौशाला रोड और यदुटांड़ का है, जहां बुधवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना तिलैया थाना अंतर्गत गौशाला रोड स्थित रेलवे लाइन के बगल में संचालित खुशी स्टील दुकान में हुई। दुकान संचालक पंकज कुमार, पिता दिनेश प्रसाद के अनुसार, बुधवार रात चोरों ने बेहद चालाकी से चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि चोरी के दौरान कोई बाहर न निकल सके। जब पंकज कुमार सुबह उ...