कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा | हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद स्थित बैद्यनाथ नगर में रविवार की रात चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने बड़ी बारीकी और इत्मीनान से घुसकर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात उस समय हुई, जब घरों के लोग अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां कार्यक्रम में गए हुए थे। इस दौरान पुलिस उस इलाके से एक बार भी नहीं गुजरी। इससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी है। अनिल साव के घर में लगभग नौ लाख की चोरी पहली बड़ी घटना टाटा मोटर्स के स्थानीय डीलर अनिल साव के घर में हुई। चोरों ने उनके घर से लगभग 3 लाख रुपये के सोने के जेवर, 3 लाख की डायमंड-प्लैटिनम अंगूठी, चांदी के सिक्के, कपड़े, जूते समेत करीब 3 लाख रुपये नकद उड़ा दिए। घटना के वक्त अनिल साव अप...