कोडरमा, सितम्बर 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के जरगा गांव में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद की। थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान एएसआई सुबोध कुमार सिंह, अभिताब देव समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव में पहुंची तो देखा गया कि महुआ शराब बनायी जा रही थी। मौके से पुलिस ने करीब 10 गैलन महुआ शराब जब्त कर नष्ट कर दिया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...