कोडरमा, दिसम्बर 29 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जिलेवासी जोर-शोर से जुटे हैं। जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट तिलैया डैम इन दिनों सैलानियों से गुलजार है। यह सिलसिला करीब 15 दिन पूर्व से हीं शुरू हो गई है, मगर क्रिसमस डे के समय से यहां लोगों की आने की तादाद काफी बढ़ गई है। सुबह से शाम तक यहां लोगों का चहल-पहल देखने को मिल रहा है। इस बार यहां तिलैया डैम के अलावे उरवां स्थित एडवेंचर पार्क लोगों के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र बन रहा है। सूर्योदय व सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य काफी मनोरम होता है, जिसकी सुंदरता को लोग अपने मोबाइल में कैद करते नजर आ रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग यहां वोटिंग व फ्लोटिंग रेस्टॉरेंट का आनंद उठाने से नहीं चुक रहे हैं। इधर लोगों की जुट रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भ...