रांची, अगस्त 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार ने तिलैया डैम से कोरडमा जिले के चंदवार प्रखंड अंतर्गत खांडी, कोतवारडीह, जामुखांडी एवं उरवां गांवों के किसानों को पानी देने की बात स्वीकारी है। यह प्रस्ताव जल संसाधन विभाग का है। विभाग का कहना है कि उरवां गांव के कुछ कमांड एरिया को तिलैया मेगालिफ्ट सिंचाई योजना-फेज 01 के माध्यम से सिंचाई सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव है। वहीं, अन्य तीन गांव यथा-खांडी, कोतवारडीह, जामुखांडी को तिलैया मेगालिफ्ट सिंचाई योजना के फेज-01 में शामिल करना संभव नहीं है। बीते 11 जुलाई को प्रमंडलीय अभियंताओं द्वारा कृषि बाहुल्य क्षेत्र वाले उक्त तीनों गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जांच के बाद जल संसाधन विभाग का कहना है कि इन गांवों के निकट ही तिलैया डैम में इंटेक ...