कोडरमा, अक्टूबर 5 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के बीच डीवीसी तिलैया डैम के आठ फाटक में से शनिवार सुबह पांच फाटक बंद कर दिए गए। डैम में पानी का स्तर कम होने के बाद यह निर्णय लिया गया। फिलहाल डैम के तीन फाटक और हाइडल (बिजली उत्पादन केंद्र) के माध्यम से कुल 1100 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। शनिवार को तिलैया डैम में पानी का लेबल 1215 फीट मापा गया, जो गेट लेबल 1212 फीट से तीन फीट अधिक है। हालांकि डैम का वार्निंग लेबल 1218.76 फीट है, जिससे साफ है कि जलस्तर अभी सुरक्षित सीमा में है। डैम में लगातार बारिश के चलते जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा गया है। सितंबर माह में ही डीवीसी ने तिलैया डैम के फाटक खोलने का निर्णय कई बार लिया। 15 सितंबर को चार फाटक और 27 सितंबर को फिर चार फाटक खोले गए थे, जिनके माध्यम से हाइडल समेत कुल 2500 क्यूस...