कोडरमा, सितम्बर 16 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। लगातार बारिश के कारण तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ गया है। सोमवार की रात आठ बजे डैम का फाटक खोला गया। सोमवार को जलस्तर 1214.79 फीट मापा गया, जो गेट लेबल 1212 फीट से करीब ढाई फीट अधिक है। हालांकि पानी अभी वार्निंग लेबल 1218.78 फीट से काफी नीचे है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। तिलैया डैम के सीनियर मैनेजर व हाइडल इंचार्ज एसएम कादिरी ने बताया कि गेट खोलने को लेकर प्रशासन को सूचना दे दी गई है। मैथन डैम से निर्देश मिलने के बाद चार से पांच गेट खोले जाने की संभावना है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे पहले 22 अगस्त को भी जलस्तर बढ़ने पर आठ गेट खोलकर करीब एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। चंदवारा सीओ अशोक कुमार भारती ने तिलैया डैम पहुंचकर आसपास के ग्...